मध्यप्रदेश में किसानों के कर्जमाफी के वादे के साथ चुनाव जीतने वाली कांग्रेस पार्टी के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी ने शपथग्रहण उपरांत ही अपना चुनावी वादा पूरा करते हुए किसानों का रूपये २००००० तक का कर्ज माफ़ कर दिया है,
कर्जमाफ़ी को केबिनेट की मंजूरी 12 दिसम्बर 2018 तक का कर्ज माफ़
पहले कर्जमाफी की कट ऑफ डेट ३१ मार्च २०१८ निर्धारित की थी इसका मतलब ये था कि कांग्रेस सरकार द्वारा किसानो का ३१ मार्च २०१८ की दिनांक तक का रूपये दो लाख तक का फसल ऋण माफ़ कर दिया गया है, चाहे वह किसी भी राष्ट्रीयकृत , सहकारी या ग्रामीण बैंक से लिया गया हो | पहले जो कर्जमाफी के विषय में निर्णय लिया गया था उनमे अन्य विपक्षी पार्टियों के द्वारा और कांग्रेस पार्टी के विधायको , मंत्रियों एवं किसान संगठनों के द्वारा दिए गए सुझावों को नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी ने केबिनेट मीटिंग में चर्चा के बाद निम्न परिवर्तन किये हैं .
१. कर्जमाफी की कट ऑफ डेट ३१ मार्च २०१८ की जगह १२ दिसम्बर २०१८ कर दी गयी है
२. पहले किसानो का सिर्फ एक ही बैंक से लिया गया कर्ज माफ़ करने का निर्णय लिया गया था जिसे बदलकर अधिकतम रूपये २००००० तक का कर्ज माफ़ करने का निर्णय लिया गया चाहे कर्ज कितने ही राष्ट्रीयकृत , सहकारी या ग्रामीण बैंक से लिया गया हो
३. जिन किसानो द्वारा कर्ज का भुगतान कर दिया गया था उन्हें भी प्रोत्साहन राशी देने का निर्णय लिया गया है
४. कर्जमाफी के फॉर्म २६ जनवरी से भरवाए जायेंगे.
0 comments:
Post a Comment